Photos: अजय देवगन और अर्जुन रामपाल की बेटी ने साथ की पार्टी, ब्लैक आउटफिट में न्यासा और माहिका लगीं स्टनिंग
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन और अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल ऐसा लग रहा है दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं. बीती रात इन दोनों को साथ में पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
न्यासा और माहिका दोनों ही इस दौरान काफी गॉर्जियस लग रही हैं. ऐसे में फैंस अब तो इन्हें बॉलीवुड में भी देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. पार्टी की तस्वीरों को इनके फ्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि न्यासा देवगन और माहिका रामपाल किस तरह से अपने ग्रुप के संग मिलकर क्लब के डांस फ्लोर पर मस्ती कर रहे हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए जो लोकेशन टैग किया गया है. उसके अनुसार न्यासा और माहिका ने ये पार्टी लंदन के लक्स क्लब में की है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि न्यासा ब्लैक को-ऑर्ड सेट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए हेयर ओपन रखे हैं. वहीं माहिका भी ब्लैक आउटफिट में किसी कयामत से बिल्कुिल भी कम नहीं लग रही हैं.