ऐश्वर्या राय समेत इन एक्ट्रेसेस संग ऐसे एक्टर्स की रोमांटिक जोड़ी ने फैंस को किया था सरप्राइज
ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अपनी उम्र से काफी छोटे एक्टर रणबीर कपूर संग रोमांस करती दिखी थीं. फिल्म में ऐश्वर्या और रणबीर की रोमांटिक जोड़ी ने फैंस को काफी सरप्राइज किया था.
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान जैसे कई बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की. लेकिन इरफान खान के साथ फिल्म पीकू में उनके जोड़ी फैंस के लिए किसी सरप्राइज की तरह थी.
करीना कपूर ने वीरे दी वेडिंग में एक्टर सुमीत व्यास के साथ जोड़ी बनाई थी. दोनों की जोड़ी फैंस को कुछ ज्यादा रास नहीं आई थी.
फिल्म डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित के अपोजिट नसीरुद्दीन शाह कास्ट हुए. फैंस को इस जोड़ी ने एंटरटेन तो खूब किया लेकिन साथ ही सरप्राइज भी किया.
फिल्म हाईवे आलिया भट्ट के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. फिल्म में आलिया ने रणदीप हुड्डा संग रोमांटिक जोड़ी बना फैंस को सरप्राइज किया था.
विद्या बालन बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. फिल्म तुम्हारी सुलू में उनके अपोजिट एक्टर मानव कौल थे. इस जोड़ी से भी फैंस सरप्राइज हुए थे.