Aishwarya Rai से लेकर Deepika Padukone तक, इन हसीनाओं ने Edgy Makeup के साथ चुराया फैंस का दिल
Sonam Kapoor- जब बात होती है मेकअप की तो सोनम कपूर का नाम जरूर शामिल होता है. उनके रॉयल ब्लू मेटैलिक स्मोकी आई मेकअप पर हर किसी की निगाहें टिक गईं.
Aishwarya Rai Bachchan- जब हम मेकअप लुक की बात करते हैं, तो हम ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट लुक को कैसे भूल सकते हैं, जहां उन्होंने पर्पल लिप्स से हर किसी का ध्यान खींचा था.
Katrina Kaif- मेकअप को लेकर अपने प्यार के लिए जानी जाने वाली कैटरीना कैफ ने अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलते हुए ऑक्स-ब्लड आई मेकअप हाइलाइटर से अपना लुक पूरा किया. गीले बालों और पैंटसूट के साथ स्टाइलिश लुक में कैटरीना ने फैंस का दिल जीता.
Deepika Padukone- दीपिका पादुकोण ने स्मोकी आई लुक से रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया. इस मेकअप ने एक्ट्रेस के खूबसूरत पिंक आउटफिट को अच्छी तरह से कंप्लीट किया.
Sara Ali Khan- सारा अली खान ने दुनिया को दिखाया कि मेकअप सिर्फ रेड कार्पेट इवेंट के लिए नहीं है बल्कि इसे रोजमर्रा की जिंदगी में भी रॉक किया जा सकता है. उन्होंने रेनबो आई मेकअप के साथ बॉडीसूट पहन कर सोशल मीडिया पर आग लगाई.