परिवार संग Diwali मनाने मुंबई लौटे Aishwarya Rai, Abhishek Bachchan और Aaradhya, एयरपोर्ट पर दिखा शानदार अंदाज
ऐश्वर्या राय, अभिषेक बचच्न और आराध्या राय बच्चन को बुघवार की शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां बच्चन परिवार हमेशा की तरह शानदार अंदाज में नजर आया.
तीनों ऐश्वर्या राय का बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे हालांकि लोकेशन की जानकारी किसी को नहीं थी. अब पूरा परिवार मुंबई लौट आया है.
बच्चन परिवार एक साथ मिलकर हर त्यौहार सेलिब्रेट करता है. लिहाजा दीवाली से ठीक पहले ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या मुंबई परिवार के साथ दीवाली मनाने के लिए पहुंचे.
इस दौरान ऐश्वर्या प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस में दिखीं, उन्होंने बालों को खुला छोड़ा था और हाथ में कैरी किया था शानदार बैग.
अभिषेक बच्चन के लुक की बात करें तो अभिषेक पिंक स्वेटशर्ट और ग्रे पैंट में दिखे. तो आराध्या ने ब्लैक पैंट और कलरफुल जैकेट कैरी की थी.
दो दिन पहले ही ऐश्वर्या राय का जन्मदिन था और इस खास मौके पर पति अभिषेक ने उन्हें खास अंदाज में विश किया था.