GoodBye 2021: Ahan Shetty से Sharvari Wagh तक, बॉलीवुड में इन नए चेहरों की हुई एंट्री पर नहीं दिखा सके कमाल
GoodBye 2021: कोरोना और लॉकडाउन के बीच ये साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा.ओटीटी से लेकर सिनेमाघरों तक कई फिल्में आईं. इनमें कई नए चेहरे भी दिखाई दिए. जिन्होंने बॉलीवुड में इस साल दस्तक दी. इनमें अहान शेट्टी (Ahan Shetty) से शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और महिमा मकवाना (Mahima Makwana) जैसे स्टार्स शामिल हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) ने इस साल फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में वो एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दिए. दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को पसंद आई. ये बात अलग है कि ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी.
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 में भी एक और नया चेहरा दिखाई दिया. ये चेहरा था एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) का. शरवरी इस फिल्म में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखाई दीं.
'सपने सुहाने लड़कपन के' और 'बालिका वधू' जैसे सीरियल में दिखाई दी एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने इस साल सलमान खान की फिल्म 'अंतिम द ट्रूथ' से बॉलीवुड में कदम रखा.
'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने फिल्म 'स्क्वाड' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया.
साउथ फिल्मों में अपना नाम कमा चुकी एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष ने 'हंगामा 2' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके अलावा भी वो फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आ चुकी हैं.