Adah Sharma Glamorous Photoshoot: अदा की अदा हैं कातिलाना, पैंट सूट में डीवा तो वहीं बिकिनी पहने लगती हैं दिलरुबा
कमांडो गर्ल के नाम से मशहूर हुईं अदा शर्मा ने फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपना खूब जलवा बिखेरा है. इस फोटोशूट में अदा एक ओर बॉस लेडी बनीं तो दूसरी ओर लेपर्ड मोनोकिनी में हुस्न की मलिका .
अदा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. अदा का ये ग्लैमरस लुक उनके फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
दरवाज़े पर कमर टिकाए बैठी अदा, धूप में लेपर्ड प्रिंट की मोनोकिनी पहने पोज़ दे रही हैं.
फोटोज में अदा शर्मा ने येलो ओर लाइट पिंक कलर का ग्लैमरस पैंट सूट कैरी किया हुआ है, साथ ही उनके अतरंगी पोज़ इस फोटोशूट को और भी ख़ास बना रहे हैं.
अदा की इस मोनोकिनी ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए है. वो अच्छी एक्टर तो है हीं साथ ही बेहतरीन डांस भी जानती हैं और जिमनास्ट भी हैं.
फोटो को देखने के बाद फैंस तो उन्हे सोशल मीडिया क्वीन बोल रहे हैं. तो वहीं कही फैंस उनकी अदा पर घायल हो गए हैं.
बता दें कि अदा शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी अलर्ट रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर योग और वर्कआउट करने के वीडियो शेयर करती रहती हैं.
अदा शर्मा सभी फोटोज में अलग अलग पोज दे रही हैं, जिनमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रहीं हैं. इन फोटोज से उन्होंने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है