एक्ट्रेस Rekha ने बताई थी Amitabh Bachchan संग सिलसिला के बाद काम न करने की असली वजह
अमिताभ बच्चन और रेखा ने एक साथ 10 फिल्मों में काम किया था और उनकी आखिरी फिल्म थी सिलसिला. जो साल 1981 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म से पहले ही अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे हर जुबान पर थे. सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि इनके फैंस भी इस अफेयर पर खूब चर्चा करते थे.
रेखा ने बताया था उन दोनों के साथ काम न करने का यह कारण नहीं है बल्कि बस किस्मत से वो साथ काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन जो बातें कही जाती हैं वो केवल अफवाहे ही हैं.
रेखा और अमिताभ ने साथ में पहली फिल्म दो अनजाने की थी. तब जज़ीर फिल्म से अमिताभ सुपरस्टार बन चुके थे. तो वहीं रेखा थी हीं अमिताभ से काफी सीनियर. वहीं इस फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आई तो इन्हें साथ में कई फिल्में ऑफर होने लगीं और यही से शुरु हो गया दोनों के प्यार का सिलसिला.
दोनों ने न केवल प्रोफेशनल तौर पर बल्कि निजी तौर पर भी दूरियां बनाए रखी है. चाहे कोई इवेंट हो या फिर बॉलीवुड की कोई शादी अमिताभ और रेखा न तो कभी साथ में मिलते हैं और न ही 40 सालों से किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं.
हालांकि इस अफेयर की जानकारी जया बच्चन को भी हो चुकी थी. जिन्होंने इस फिल्म में रेखा और अमिताभ के साथ काम किया था. और यही कारण बताया जाता है कि 1981 में बाद आज तक ये जोड़ी कभी साथ नज़र नहीं आई है.
लेकिन एक इंटरव्यू में रेखा ने साथ काम न करने की इन वजहों से साफ इंकार कर दिया था. उन्होंने उन सभी बातों को खारिज किया जो उनके और अमिताभ के बारे में कही या लिखी जाती हैं.