Pavitra Punia का Indian Look है कातिलाना, देखते ही मुश्किल हो जाएगा दिल संभालना
Pavitra Punia Indian Look: बिग बॉस 14 से सुर्खियों में छाने वाली एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ब्लू साड़ी में पवित्रा ने आपका दिल भी जरूर चुरा लिया होगा. साड़ी को उन्होंने प्लेन व्हाइट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. स्लीक हेयर और माथे पर बिंदी के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
इस डार्क कलर के सूट में पवित्रा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं, जिसे उन्होंने मैचिंग प्रिंटेड दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था.
इस सिंपल प्लेन सूट में भी पवित्रा पुनिया ने जिस अदा से कैमरे को पोज़ दिया है वो काबिलेतारीफ है. खुले बाल और परफेक्ट मेकअप ने उनके लुक को कम्पलीट किया था.
इस खूबसूरत ग्रीन हॉफ एंड हॉफ साड़ी में पवित्रा का लुक देखने लायक था. उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ अपना लुक पूरा किया था.
लाल रंग हर लड़की को पसंद होता है और पवित्रा भी उन्हीं में से एक है. इस प्लेन रेड साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पहना था.
इस ट्रडिशनल लुक में पवित्रा पुनिया किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं. परफेक्ट गोल्ड ज्वैलरी और मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.