Divyanka Tripathi ने दुबई से शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें, स्टाइल देख फैंस कर रहे हैं तारीफ
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) इन दिनों वेकेशन पर हैं. वो दुबई में अपने पति विवेक दहिया (Vivek Dahiya) के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.
वहीं, हाल ही में दिव्यांका ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
तस्वीरों में दिव्यांका ने एक व्हाइट मिनी क्रोशिया ड्रेस पहनी हुई है जिसे एक्ट्रेस ने डेनिम जैकेट के साथ लेयर किया है. दिव्यांका की क्यूट स्माइल उनके लुक को पूरा कर रही थी.
अपने इस कैज़ुअल लुक को कम्पलीट करने के लिए दिव्यांका ने अपने आउटफिट को व्हाइट स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया था. खुले बाल और सॉफ्ट मेकअप एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहे थे.
इससे पहले दिव्यांका ने अपने पति विवेक के साथ अपनी डिनर डेट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. दोनों का रोमांटिक अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया था. विवेक और दिव्यांका की तस्वीरों में आप दुबई का खूबसूरत नज़ारा भी देख सकते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.