एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी बेटे आरव के साथ बिता रहे बेस्ट टाइम, देखें तस्वीरें
फोटो- रोहित रेड्डी इंस्टाग्राम
अनीता के बेटे आरव का यह फर्स्ट बर्थडे मंथ है और अनीता और उनके पति जल्द ही अपने बच्चे का फर्स्ट बर्थडे मंथ भी सेलिब्रेट करने वाले हैं.
बता दें कि अक्टूबर 2020 में अनीता और रोहित ने प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर करते हुए अनिता की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी. इस वीडियो में अनीता और रोहित ने अपने दोस्ती, प्यार और शादी के तक के सफर को दिखाया. अनिता और रोहित की शादी साल 2013 में हुई थी.
इस तस्वीर में पापा रोहित अपन लाड़ले पर प्यार लुटा रहे हैं.
इस फोटो में कैप्शन में लिखा है, मुझे पता है कि मैं अपने डैड की तरह दिखता हूं @rohitreddygoa लेकिन आई लव यू मोर मम्मी omm @anitahassanandani। कमेंट सेक्शन में रोहित ने पोस्ट किया है, कैप्शन पोस्ट किया गया @anitahassanandani (जाहिर है)। (फोटो: आरव रेड्डी- इंस्टाग्राम)
इस तस्वीर में अनिता और रोहित के लाड़ले आरव को जम्हाईयां आ रही हैं
इस तस्वीर में बेबी आरव चैन की नींद लेते नजर आ रहे हैं.
रोहित ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘ आरव एक डैडी ब्वॉय है.’
रोहित ने हाल ही में बेटे आरव के साथ अपना एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था और लिखा था सिम्बा, हकुना मटाटा - मुफासा (फोटो- रोहित रेड्डी इंस्टाग्राम)
इस तस्वीर में अनिता अपने नन्हे से बेटे को गोद में लिए हुए दुलार करती नजर आ रही हैं
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी इस साल 9 फरवरी को बेबी ब्वॉय के पैरेंट्स बने हैं. अनिता हसनंदानी ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी तब से लेकर अब तक ये जोड़ी सुर्खियों में बनी हुई है. फिलहाल ये कपल अपने प्यारे बेटे आरव के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अनिता और रोहित आए दिन अपने बेटे आरव के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते है और खूब लाइक्स और कमेंट्स भी करते हैं.