Aishwarya Rai साड़ी में किसी अप्सरा से नहीं लगती कम, आप भी देखें उनके परफेक्ट Saree Look
इस लाल साड़ी में ऐश्वर्या राय बच्चन किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं हैं. उन्होंने इस खूबसूरत लाल साड़ी को क्लासिक ब्लैक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था. स्मोकी आईज, स्लीक बन और बालों में गजरा, ऐश्वर्या के इस सिंपल लेकिन शानदार देसी लुक को परफेक्ट बना रहे थे.
पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपनी सब्यसाची साड़ी कलैक्शन में से इस लाल साड़ी को पहना. ऐश्वर्या ने एक भारी स्टेटमेंट नेकलेस, स्लीक बन, लाल होंठ के साथ लुक को पूरा किया. साथ ही उनके बालों में गजरा अलग रौनक लगा रहा था.
एक बार फिर रेड कार्पेट इवेंट में बच्चन बहू ने अपने देसी लुक का ही चुनाव किया. डिजाइनर सब्यसाची की इस साड़ी में ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत लग रही थी. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को बन बनाकर स्टाइल किया था.
अंबानी परिवार की शादी के लिए, ऐश्वर्या ने चमचमाती गोल्डन साड़ी चुनी. मनीष मल्होत्रा की इस डिजाइनर साड़ी में बच्चन बहू काफी ग्लैमरस लग रही थी. ऐश्वर्या ने अपने बालों को खुला छोड़ा और परफेक्ट लुक के लिए रेड लिपस्टिक का चुनाव किया.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय ने अपनी जड़ों को दिखाने में कभी संकोच नहीं किया. उन्होंने कढ़ाई वाली व्हाइट साड़ी को चुना और इसे बिकनी हाल्टर नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. मिनिमल मेकअप और गोल्ड ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस ने इस रेड कार्पेट लुक को पूरा किया.
इस व्हाइट साड़ी पर भारी काम होने के बावजूद ऐश्वर्या अपने इस लुक को क्लासिक रखने में कामयाब रहीं. डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की इस साड़ी में पूरे ड्रेप में भारी कढ़ाई का काम था. ऐश्वर्या ने अपने गो-टू हेयरस्टाइल, स्टेटमेंट व्हाइट इयररिंग्स और मैचिंग चूड़ियों के साथ आसानी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.