खूबसूरती और स्टाइल दोनों में ही नंबर वन हैं Farhan Akhtar की गर्लफ्रेंड Shibani Dandekar
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी अपनी रोमांटिक कैमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आज हम आपको शिबानी के स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं...
ब्लू कलर की फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस में शिबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. हाई बन और बूट्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
शिबानी ने एक सॉटन गाउन पहना था, जिसमें थाई-हाई स्लिट के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और बैलून स्लीव्स भी थीं.
पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में शिबानी का लुक देखने लायक था. साइट पार्टेड वेवी हेयर और मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने इस शानदार लुक को कैरी किया था.
वेस्टर्न ही नहीं इंडियन लुक में भी बड़ी कमाल लगती हैं शिबानी. उन्होंने एक पिंक कलर की सिल्क साड़ी को ग्रीन क्वाटर स्लीव ब्लाउज के साथ खूबसूरती से कैरी किया था.
साड़ी के बाद सूट में कहर ढा रही हैं शिबानी. प्रिंटेड कुर्ता सेट को एक्ट्रेस ने नेट वाले दुपट्टे के साथ कैरी किया था. सेंटर पार्टेड हेयर के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.