बाहर से ही नहीं अंदर से भी बेहद खूबसूरत है अभिनेता Anil Kapoor का आशियाना, तस्वीरों में देखें घर का कोना-कोना
तस्वीरों में ये भी साफ दिखता है कि घर में धातु की बजाय लकड़ी का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है जबकि धातु के शो पीस घर के हर कोने में आपको नज़र आ जाएंगे. (Photo Credit - Instagram)
घर की बालकनी भी काफी बड़ी है. जहां पर डाइनिंग एरिया भी बनाया गया है. ताकि खुली हवा में खाने का लुत्फ उठाया जा सके. चूंकि अनिल अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते हैं इसलिए घर में एक जिम भी है. जहां घंटों अनिल कपूर समय बिताते हैं. (Photo Credit - Instagram)
इस घर में अनिल कपूर, उनकी पत्नी सुनीता, बेटे हर्षवर्धन और बेटी रिया साथ रहते हैं. सोनम कपूर शादी के बाद ससुराल जा चुकी हैं. लिहाज़ा घर में रहने वाले सदस्यों के इंस्टा अकाउंट में अक्सर इनके शानदार घर की झलकियां देखने को मिल जाती है. (Photo Credit - Instagram)
अनिल कपूर का बंगला मुंबई के जुहू इलाके में है. जो अक्सर वहां से गुज़रने वालों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. अभिनेता की पत्नी सुनीता ने खुद अपने हाथों से घर का इंटीरियर फाइनल किया है. इसीलिए घर के हर हिस्से में उन्होंने पति की च्वाइस का पूरा ध्यान रखा है. (Photo Credit - Instagram)
सुंदर और बड़े घर का सपना हर किसी का होता है. और ऐसा ही सपना अनिल कपूर का भी था जब वो फिल्मों में आए थे. धीरे धीरे उन्होंने अपना हर सपना पूरा किया और आज वो एक लग्जुरियस बंगले के मालिक हैं. जो केव बाहर से ही नहीं अंदर से भी बेहद खूबसूरत है. (Photo Credit - Instagram)