Bollywood Actors Junior To Their Wives: कोई 12 तो कोई 6 साल, बॉलीवुड में अपनी पत्नियों से जूनियर हैं ये एक्टर्स
पिछले साल विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी खूब सुर्खियों में रही. दोनों ने शाही तरीके से ब्याह रचाया था. बात करियर की करें तो विकी कौशल बॉलीवुड में कैटरीना कैफ से 12 साल जूनियर हैं. दरअसल कैटरीना ने 2003 में अपना डेब्यू किया था तो वहीं विकी की पहली फिल्म मसान 2015 में रिलीज हुई थी.
रणवीर सिंह भी बॉलीवुड में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से जूनियर हैं. रणवीर की पहली फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी तो दीपिका पादुकोण 2006 में ही अपना डेब्यू कर चुकी थीं.
अभिषेक बच्चन भी अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से बॉलीवुड में जूनियर हैं. वैसे अभिषेक ऐश से उम्र में भी छोटे हैं. अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के डेब्यू के तीन साल बाद साल 2000 में रिफ्यूजी नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू किया था.
अभिषेक बच्चन की ही तरह उनके पिता और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया बच्चन से बॉलीवुड में जूनियर हैं. जया बच्चन ने 1963 में सत्यजीत रे की फिल्म महानगर से बॉलीवुड में कदम रखा तो वहीं अमिताभ ने 1968 में बॉलीवुड डेब्यू किया था.
करण सिंह ग्रोवर एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पति हैं. बॉलीवुड में करण बिपाशा से जूनियर हैं. जहां करण की पहली फिल्म भ्रम 2008 में आई थी तो वहीं बिपाशा ने 2001 में ही अपना डेब्यू कर लिया था.