फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद Aashka Goradia हुईं कोरोना पॉजिटिव, फैन्स से की दुआ करने की अपील
टीवी की दुनिया में अच्छा-खासा नाम कमाने के बाद आशका गोरडिया ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि उनके खून में बिजनेस है, एक्टिंग तो वह सिर्फ चांस के लिए कर रही थीं. अब आशका के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है.
आशका गोरडिया ने इंस्टाग्राम पर फैन्स को इस बाबत जानकारी दी है. आशका ने बताया कि वह अपने पति ब्रेंट गोबल के परिजनों से मुलाकात करने अमेरिका जा रही थीं.
अमेरिका जाने से पहले दोनों ने शनिवार को टेस्ट करवाया था, जिसमें वह कोरोना निगेटिव आए थे, लेकिन सोमवार को दोबारा टेस्ट करवाने पर दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आशका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'अमेरिका में अपने घर जाने की तैयारी के बीचे, मैं और ब्रेंट कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हमें इस बारे में आज सुबह ही जानकारी मिली वो भी जब हम गोवा से निकलने वाले थे.'
आशका ने आगे लिखा, 'हम शारीरिक रूप से ठीक महसूस कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट को मानते हुए हमें पहले इस वायरस को दूर भगाना है.'
आशका ने इसके साथ फैन्स से दुआ देने के लिए शुक्रिया भी कहा है और उन्होंने ये विश्वास दिलाया कि दोनों बहुत जल्द ठीक भी हो जाएंगे.
आशका गोरडिया ने कई हिट टीवी शोज में काम किया है. हालांकि उन्होंने अचानक एक्टिंग छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने आगे आंत्रेप्रेन्योरशिप का ही प्लान बनाया है.