Celebs Crazy In Love: आमिर खान से करीना कपूर तक, इन फिल्मी सितारों ने प्यार में किए ये अजीब काम, एक ने तो खून से लिखा लव लेटर
अक्सर कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. लोग प्यार में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा कलाकारों के बारे में, जिन्होंने अपने पार्टनर के प्यार में दीवानिगी की सारी हदें पार कर दी थीं.
इस लिस्ट में सबसे पहले जिक्र करते हैं बी टाउन के सबसे चर्चित कपल करीना कपूर और शाहिद कपूर की. दरअसल करीना और शाहिद का रिश्ता किसी से छुपा नहीं था. खबरों की मानें तो करीना ने शाहिद के प्यार में शाकाहारी बन गई थी. एक आध्यात्मिक इंसान के तौर पर करीना ने शाहिद की खातिर नॉन वेज खान बंद कर दिया था.
हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी बॉलीवुड में काफी मशहूर है. मालूम हो कि पहले से ही शादीशुदा होने के नाते हिंदू अधिनियम के तहत दूसरी शादी न कर पाने की वजह से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने अपने-अपने नाम बदलकर शादी की थी, जिसमें धर्मेंद्र दिलाबर खान और हेमा आयशा बी आर चक्रवर्ती बन गईं थीं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का नाम इस सूची में शामिल है. गौरतलब है की आमिर अपनी पहली वाइफ रीना दत्ता के प्यार में बुरी तरह पागल थे. मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो आमिर रीना का दिल जीतने के लिए काफी जतन किए. हद तो तब हो गई जब आमिर खान ने रीना के लिए खून से लव लेटर लिखा दिया. इसके बाद 1986 में रीना और आमिर की शादी हुई और उनके दो बच्चे भी हैं, जुनैद और इरा. हालांकि 2002 में इन दोनों का तलाक हो गया.
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर इन दिनों अपनी-अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं. लेकिन एक समय ऐसा था, जब दीपिका रणबीर के प्यार में दिवानी हो गईं थी और उनके नाम का टैटू करा के सबके समाने अपने प्यार का इजहार किया था.
सैफ अली खान और करीना कपूर लंबे वक्त से शादीशुदा जीवन का आंनद ले रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ ने करीना के प्यार में अपने हाथ पर उनके नाम का टैटू करवा रखा है.
चेक की खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस याना गुप्ता ने अपने प्रेमी के प्यार में सारी हदें पार करते हुए पूरी बॉडी पर उनके नाम का टैटू करवाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ था. याना मर्डर 2 और चलो दिल्ली जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.