Aamir Khan-Salman Khan से लेकर अर्जुन कपूर-सोनाक्षी सिन्हा तक... एक ही स्कूल में पढ़े हैं ये बॉलीवुड स्टार्स
आमिर खान (Aamir Khan)-सलमान खान (Salman Khan) के अलावा आपने कई स्टार्स को पर्दे पर साथ काम करते देखा होगा. इतना ही नहीं ये जोड़ियां कई बार हिट भी साबित हुई हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि पर्दे या पर्दे के पीछे काम करने वाले ये सितारे एक ही स्कूल में पढ़ चुके हैं. आज हम आपको उन्हीं स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि स्कूल के दिनों के दोस्त हैं और एक ही स्कूल में पढ़ चुके हैं.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी फिल्म अंदाज़ अपना-अपना में खूब पसंद की गई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान और आमिर बचपन के दोस्त हैं. सलमान और आमिर दोनों एक ही स्कूल और एक ही क्लास में पढ़ते थे. उनके इस स्कूल का नाम पाली हिल के सेंट एन स्कूल था.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी स्कूल के दिनों के दोस्त हैं. दोनों ही स्टार्स ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी स्कूल के दिनों से दोस्त हैं. हाल ही में अथिया ने कृष्णा संग अपने बचपन की फोटो भी शेयर की थी.
ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अनुष्का शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी दोनों बचपन के दोस्त हैं. ये दोनों असम के सेंट मैरी स्कूल मार्गेरिटा में एक ही क्लास में पढ़ती थीं.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की जोड़ी 'बागी' और बागी 3 फिल्म में नजर आई थी. दर्शकों से इन दोनों को खूब प्यार मिला था. लेकिन क्य़ा आप जानते हैं कि टाइगर और श्रद्धा कैथडरल एंड जॉन कैनन स्कूल में साथ पढ़ते थे.
इस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर और ट्विंकल खन्ना का नाम भी शामिल है. करण और ट्विंकल खन्ना बोर्डिंग स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं. दोनों ही स्टार्स पंचगनी में न्यू एरा हाई स्कूल में साथ पढ़ते थे.