Bollywood Actors Education: एक्टिंग में तो हासिल की है महारथ, पढ़ाई में कहां तक जा सके ये बॉलीवुड अभिनेता, जानिए
फिल्मों में नाम और शोहरत हासिल करने वाले कई ऐसे अभिनेता हैं जो एक्टिंग से पहले पढ़ाई में भी काफी अव्वल थे. वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. आइए जानते हैं आपके उन्हीं चहिते एक्टरों की क्वालिफिकेशन के बारे में..
अमिताभ बच्चन को एक्टिंग का पितामह भी कहा जाता है. अभिनय से पहले पढ़ाई के मामले में भी वह अव्वल छात्रों में गिने जाते थे. उन्होंने नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ग्रेजुएशन और दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से आर्ट और विज्ञान में डिग्री हासिल की है.
शाहरुख खान ने दिल्ली के कोलंबिया से स्कूलिंग की है. वहीं हंसराज कॉलेज से इकनॉमिक्स में डिग्री हासिल की है. दिल्ली के जामिया मिलिया कॉलेज से उन्होंने मास कम्यूनिकेशन की भी पढ़ाई की है.
अपने दमदार लुक्स के लिए मशहूर जॉन अब्राहम ने स्कूलिंग के बाद इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री भी हासिल की है.
बात करें फिल्मों के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 12वीं की पढ़ाई के बाद सीधा फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने स्कूलिंग के बाद नेशनल कॉलेज, मुंबई में एडमिशन तो जरूर लिया पर उसके बाद वह कभी कॉलेज ही नहीं गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया.