In Pics: तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं करीना कपूर के भाई आदर, पहली बार रिलेशन पर चुप्पी तोड़ कह दी ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन बॉलीवुड के मॉस्ट पॉपुलर रुमर्ड कपल हैं. कहा जाता है कि दोनों पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आदर इन दिनों अपनी फिल्म 'हैलो चार्ली' के प्रमोशन में बिजी हैं. इतना ही नहीं तारा भी उनके साथ फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं.
आदर जैन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है.
आदर ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये उनकी च्वाइस है कि वह अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखते हैं या पब्लिक करते हैं.
आदर ने कहा,हर कोई अलग है, तो आप वो नहीं कर सकते हैं, जो लोग करते हैं. उनकी अपनी पसंद हैं.
आदर ने आगे कहा,अगर वह कुछ छुपाना चाहते हैं, तो इसके उनके पास अपनी निजी वजह होगी. अगर वो किसी बारे में बात करना चाहते हैं, तो उनकी पसंद हैं.
आदर ने आगे कहा,लेकिन इसका कोई प्रेशर नहीं है कि लोग कुछ कर रहे हैं, तो आपको भी इसे करना होगा.