'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे 'से लेकर 'लेडी चैटरली' तक, इन ओटीटी प्लेटफोर्म पर देखें ये A Rated फिल्में
इस लिस्ट में पहला नाम है 'ब्लू वेलेंटाइन' का . ये फिल्म अपनी बेहद बोल्ड सीन्स को लेकर काफी पॉपुलर हुई थी.
इसी वजह से फिल्म को ए रेटिड कैटरेगरी मे रखा गया था. फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
इस लिस्ट में दूसरा नाम ए रेटिड फिल्म 'द चैटरली लवर' का है. इस फिल्म में भर-भर के इंटीमेट सीन दिखाए गए हैैं.
इस फिल्म में Emma Corrin, Jack O’Connell, and Ella Hunt ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर दिखाया गया है. फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे ' फिल्म अपने बोल्ड कंटेंट और इंटीमेट सीन की लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है. फिल्म के कई पार्ट्स भी आ चुके हैं.
इस फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड सीन दिखाए गए हैं. फिल्म को आप यूट्यूब से लेकर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
वैसे तो 'द वॉल्फ ऑफ वॉल स्ट्रूीट' में स्टॉक मार्केट के बारे में दिखाया गया है.
लेकिन इस फिल्म में भी काफी इंटीमेट सीन है. इसलिए इसे भी ए रेडिट सर्टिफिकेट मिला है. फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सतके हैं.