23 साल की Ananya Pandey ने चलाया स्टाइल का जादू, ब्लैक या व्हाइट हसीना की कौन सी शेड आपको आई ज्यादा पसंद?
महज 23 साल की हैं अनन्या पांडे और ज़रा इनका स्टाइल तो देखिए. सर्दी के मौसम में पसीना लाने की ताकत है इस हसीना में. (फोटो – सोशल मीडिया)
तभी तो लोग कड़कड़ाती ठंड में भी पसीना पसीना हुए जा रहे हैं. अनन्या पांडे पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब इन ताजा तस्वीरों में भी अनन्या के ग्लैमरस अंदाज का जादू छाया हुआ है. इन तस्वीरों में अनन्या ने व्हाइट मोनोकिनी को जालीदार आउटफिट से कैरी किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं दो दिन पहले अनन्या पांडे व्हाइट नहीं ब्लैक शेड में कुछ इस अंदाज में दिखी थीं. ब्लैक बिकीनी पर स्टाइल से जैकेट कैरी किए हुए अनन्या का इतना हॉट अंदाज पहले कभी नहीं दिखा. (फोटो – सोशल मीडिया)
अनन्या ने इस बोल्ड आउटफिट में कमाल के पोज़ दिए और फैंस को उनकी ये पोस्ट काफी पसंद आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
तो बताइए ब्लैक या व्हाइट.... अनन्या किस शेड में आपको लगीं ज्यादा बेस्ट? और हसीना के किस लुक पर क्लीन बोल्ड हो गए आप? (फोटो – सोशल मीडिया)