एमी अवॉर्ड्स 2018: डायरेक्टर ने जब किया प्रपोज, तो गर्लफ्रेंड स्टेज पर ही करने लगी किस
दिलचस्प बात ये थी कि इन दोनों के इस प्यार का लाइव प्रसारण हुआ जिसे सबने बहुत पसंद किया. फोटोः इंस्टाग्राम
स्टेज पर जाकर ग्लेन वीस ने पहले अपना एमी अवॉर्ड स्वीकार किया. सभी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए स्पीच दी. फोटोः इंस्टाग्राम
स्टेज पर निदेशक ग्लेन वीस ने अपनी गर्लफ्रेंड एथलीट जेन स्वेन्डेन को स्टेज पर प्रपोज करने से पहले लंबा भाषण दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
जेन इससे काफी प्रभावित हुई और ग्लेन को स्टेज पर ही किस करने लगी. इतना ही नहीं, वहां मौजूद लोग भी खूब चीयर्स करने लगे. फोटोः इंस्टाग्राम
एमी अवॉर्ड्स 2018 के दौरान इस बार कई अलग-अलग चीजें देखने को मिल रही हैं. पहले दिन जहां कॉमेडियन एलेक्स बोरस्टीसन ने स्टेज पर इस बात को स्वीकारा कि उन्होंने ब्रा नहीं पहनी हैं. वहीं निदेशक ग्लेन वीस ने रूटेज पर अपने प्यार का इजहार किया. फोटोः इंस्टाग्राम
स्पीच देते हुए उन्होंने कहा, जेन मुझ मेरी जिंदगी की चमक हो. मॉम ने सही कहा था कि अपनी जिंदगी की सनशाइन को कभी जाने मत देना. तुम हमेशा इस बात को सोचती होंगी कि मैं तुम्हें अपनी गर्लफ्रेंड क्यों नहीं बुलाता? क्योंकि मैं तुम्हें अपनी पत्नी बुलाना चाहता हूं. फोटोः इंस्टाग्राम