गोल्डन ग्लोब: ला ला लैंड के लिए एमा स्टोन ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
भावुक एम्मा स्टोन ने अपनी मां, पिता और भाई के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद कहा. 'यह फिल्म सपने देखने वालों के लिए है. उम्मीद और रचनात्मकता दुनिया की दो सर्वाधिक महत्वपूर्ण बातें हैं और यह फिल्म इसी के बारे में है.' उन्होंने यह भी कहा कि यह अवार्ड उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने उन्हें नकार दिया था.
डैमियन चैजले के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सहित सात पुरस्कार जीते जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए रयान गोस्लिंग और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए एम्मा स्टोन को मिला पुरस्कार शामिल है.
हॉलीवुड में रोमांस के पुराने दौर को ताजा करती और संगीत से सजी हुई फिल्म ‘ला ला लैंड’ का जादू गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में भी दिखा और जिन सात श्रेणियों में यह फिल्म नामांकित की गई थी, उन सभी में इसने अवार्ड अपने नाम किए. आपको बता दें कि अब तक कुल 6 अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड रहा है. अब इस साल इस फिल्म ने सात अवॉर्ड्स जीतकर नया रिकॉर्ड कायम किया है.