Photos: 2020 की एक और बुरी खबर, अचानक बिगड़ी एक्ट्रेस श्रुति सेठ की तबीयत, आनन-फानन में करानी पड़ी सर्जरी
श्रुति ने हुत कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा श्रुति ने 'फना', 'राजनीति' 'आगे से राइट' जैसी फिल्मों में भी रोल प्ले किया है.
श्रुति शरारत', 'देश में निकला होगा चांद, 'क्यों होता है प्यार' और 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज के अलावा कई फिल्मों का हिस्सा रहीं हैं.
श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, आखिरकार साल 2020 मेरे लिए भी बुरा बनकर आया. मैं चाहती थी कि इस साल क्रिसमस एंजॉय करूं, न्यू ईयर सेलिब्रेट करूं लेकिन बदकिस्मती से ऐसा कुछ हो नहीं सका. मुझे इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि समय आपको बहुत कुछ सिखा देता है. आप हर समय स्वस्थ नहीं रह सकते.
साल 2020 शायद ही किसी के लिए अच्छा रहा हो. कोरोना की वजह से लोगों के अच्छे-खासे बिजनेस डूब गए तो किसी की नौकरी छूट गई. वहीं किसी का अपना उससे हमेशा के लिए बिछड़ गया. यह साल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए भी अच्छा नहीं रहा है. एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी साल 2020 में खुद से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस साल उन्हें एक इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी.
हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि श्रुति की सर्जरी क्यों हुई थी. उन्हें क्या दिक्कत थी इस बारे में श्रुति ने कोई जानकारी नहीं दी है.
श्रुति ने बताया कि अचानक ही उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें इमरजेंसी सर्जरी कराने की सलाह दी. श्रुति की तबीयत अब पहले से बेहतर है.