इस महिला ने मोटापे से परेशान हो किया वजन कम, अब हो गई है डिप्रेशन का शिकार
कुछ समय में कई किलो वजन कम करने की आपने बहुत सी सक्सेसफुल स्टोरीज सुनी होंगी कि कैसे लोगों ने अपनी मेहनत और डेडीकेशन से कम समय में वजन कम किया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सक्सेसफुल स्टोरी के बारे में बता रहे हैं जहां एक महिला ने कुछ ही समय में 50 किलो वजन अपनी मेहनत, डायट और एक्सरसाइज से किया है. लेकिन बाद में उसे पछताना पड़ा. चलिए जानते हैं कौन है ये महिला. फोटोः refinery29
एलेना बहुत कन्फ्यूज थी कि उन्हें वजन घटाने पर खुश होना चाहिए या फिर लटकी हुई झोल खाती स्किन को देखकर दुख मनाना चाहिए. आखिरकार बहुत सी कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने के बाद भी एलेना अपनी स्किन के साथ कॉन्फिडेंड नहीं हो पाईं. फोटोः refinery29
वजन कम करने के बाद भी एलेना खुश नहीं थी क्योंकि वो बहुत ज्यादा पतली हो गई थी और उसकी स्किन लटक गई थी. इतना ही नहीं एलेना अपनी बॉडी के साथ सहज महसूस नहीं कर पा रही थी. एलेना की लटकी हुई ढीली स्किन के कारण वो डिप्रेशन में जाने लगी थी. अपनी इस लचीली, लटकी-झूलती स्किन से निजात पाने के लिए एलेना ने हर संभव प्रयास किए. आखिरकार एलेना को प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा. फोटोः refinery29
एलेना बचपन से ही चब्बी थी. ऐसे में खुद को शेप में लाने के लिए एलेना ने वेट लॉस डायट प्रोग्राम ज्वॉइन किया. सिर्फ 5 महीने 15 दिन में ही एलेना ने 50 किलो वजन कम कर लिया. इन सबमें डायट, एक्सरसाइज और उस ड्रग का हाथ था जो एलेना की डॉक्टर ने उन्हें सजेस्ट की थी. फोटोः refinery29
कॉमेडियन एलेना बेकर ने अपनी डायटिशिन के द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलकर कुछ ही समय में वजन कम कर लिया. एलेना ना सिर्फ डायटिशियन की बताई डायट और एक्सरसाइज फॉलो करती थी बल्कि एक ड्रग भी लेती थी जिस कारण उनका वजन 50 किलो कम हो गया. फोटोः refinery29