Youngest MPs of SP: अखिलेश का 25-35 फॉर्मूला, जिसके सामने यूपी में कहीं नहीं टिकी BJP
देश में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. जहां एक और उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी ने 37 सीट जीती तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की. 37 सीट जीत कर समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. लोकसभा चुनाव में जीतने वाले सबसे युवा सांसद भी सपा ने ही दिए. यहां हम आपको बताएंगे कि सपा की युवा सांसद कौन-कौन से हैं.
सबसे पहले बात करते हैं कौशांबी से नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज की यह महज 25 साल के हैं और सपा के सबसे युवा सांसदों में से हैं. ये अपनी पढ़ाई लंदन से कर रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि उनकी पढ़ाई पूरी होने से पहले ही उन्हें कौशांबी लोकसभा सीट से सांसद बना दिया गया.
वहीं मछली शहर से सांसद बनी प्रिया सरोज भी मात्र 25 साल की है. यह पूर्व सांसद तूफानी सरोज की बेटी है. प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं. प्रिया सरोज ने भाजपा के भोलानाथ को 35 हजार वोटो से मात दी.
उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने चुनाव जीता. इन्होंने 35 साल की उम्र में चुनाव जीता. इन्हें 5 लाख से भी ज्यादा वोट मिले थे. वहीं कैराना लोकसभा सीट से 29 साल की इकरा हसन ने सपा की टिकट पर चुनाव जीता. भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 69 हजार से भी ज्यादा वोटों से पराजित किया. लंदन से पढ़ाई कर लौटी इकरा हसन के पिता और दादा भी सांसद रहे हैं. अखिलेश यादव के सबसे करीबी आनंद भदौरिया भी चुनाव जीते हैं.
आनंद भदौरिया अखिलेश यादव के नवरत्नों में शुमार है और अब लोकसभा सांसद हो गए हैं. धौरहरा लोक सभा सीट से आनंद भदौरिया ने रेखा वर्मा को हराया.
वही उत्कर्ष वर्मा माधुरी ने अजय मिश्र टेनी को हराया. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कर्ष वर्मा ने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हराया. वहीं 36 साल के संभल लोकसभा सीट से जियाउर्रहमान बर्क भी युवा सांसदों में से एक है. जियाउर्रहमान बर्क ने भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर सैनी को एक लाख से भी ज्यादा वोटो से मात दी. पहली बार चुनाव लड़ा और सांसद भी बने.
रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने भी चुनाव में जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश के चूड़ियों के शहर फिरोजाबाद से एक बार फिर अक्षय यादव ने जीत दर्ज की इन्हें 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इन्होंने बीजेपी के विश्वदीप सिंह को हराया. 2014 में भी इन्होंने जीत दर्ज कर की करी थी. अक्षय यादव 38 साल के हैं.