Nitish Kumar News: नीतीश कुमार के बाद कौन संभालेगा JDU की कमान? उत्तराधिकारी को लेकर सामने आया यह बड़ा नाम
चर्चा है कि मंगलवार (नौ जुलाई, 2024) को आईएएस अफसर मनीष कुमार वर्मा जनता दल (यूनाइटेड) जॉइन कर सकते हैं.
1974 में जन्मे मनीष कुमार वर्मा मूलरूप से बिहार में नालंदा के निवासी है. वह सीएम नीतीश कुमार की जाति से नाता रखते हैं.
मनीष कुमार वर्मा नीतीश कुमार के करीबी रिश्तेदार भी बताए जाते हैं. वह 2000 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर हैं.
मनीष कुमार वर्मा ने पूर्णिया के डीएम की भी भूमिका निभाई है. वैसे, यह भी कहा जाता है कि नीतीश कुमार के कहने पर उन्होंने आईएएस की नौकरी छोड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 में नीतीश कुमार नालंदा से मनीष वर्मा को लड़ाना चाहते थे पर उन्हें टिकट न दिया जा सका.
कहते हैं कि 2014 में रावण दहन के दौरान हादसे में 42 लोगों की जान चली गई थी. फिर भी उनके खिलाफ नीतीश ने एक्शन नहीं लिया था.
नीतीश कुमार ने मनीष कुमार वर्मा को क्लीन चिट दे दी, जिसके बाद सवाल उठने लगे कि वह उन्हें बचाने में क्यों लगे हैं?