Mahavir Phogat On Vinesh: सरकार बनी तो क्या मंत्री बनेंगी विनेश फोगाट? जानें क्या बोले ताऊ महावीर फोगाट
ओलंपियन विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. विनेश फोगाट को कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से टिकट दिया है.
विनेश फोगाट और उनके कई पहलवान साथी लंबे वक्त से बीजेपी नेता और तत्कालीन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं.
हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गई थी, लेकिन मामूली वजन की वजह से उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया.
राजनीति में शामिल होने के विनेश का फैसले से उनके ताऊ महावीर फोगाट खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि विनेश ने ये फैसला जल्दबाजी में लिया गया है.
महावीर फोगाट ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि वह साल 2028 से पहले राजनीति में आए.
इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन हमेशा इस बात की आशंका थी दीपेंद्र हुड्डा विनेश को राजनीति में धकेल देंगे.
विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने 18 जनवरी 2023 से दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया था. इसके बाद उनपर प्रदर्शन की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगा.