एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Lok Sabha Elections 2024: विकास दिव्यकीर्ति का बड़ा दावा- BJP को पता था कि UP में होगा बुरा हाल, नतीजों से पहले ही...
यूपी में हुए लोकसभा चुनाव में इस बार सपा सीटों के लिहाज से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कुल 80 में से उसे 37 सीटें हासिल हुईं, जबकि बीजेपी (दूसरे नंबर पर) को सिर्फ 33 सीटों से संतोष करना पड़ा.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर जाने-माने शिक्षक और दृष्टि आईएएस के संस्थापक डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बड़ा दावा किया है.
1/10

यूपीएससी की तैयारी कराने वाली कोचिंग के डायरेक्टर ने बताया कि यूपी में बीजेपी का आम चुनाव में जो हश्र हुआ, उसका उसे अंदाजा था.
2/10

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में विकास दिव्यकीर्ति बोले कि पॉलिटिक्स परसेप्शन पर चलती है. यूपी में परसेप्शन बन गया था.
3/10

विकास दिव्यकीर्ति यहां उस परसेप्शन की बात कर रहे हैं, जो चुनाव में बीजेपी के खिलाफ (संविधान 'बदलने' को लेकर) प्रदेश में बना था.
4/10

पूर्व सिविल सर्वेंट ने स्मिता प्रकाश को बताया कि सपा में उनके परिचित हैं, जिन्होंने मतगणना से तीन दिन पहले उनको एक मैसेज किया था.
5/10

मैसेज में विकास दिव्यकीर्ति को उस शख्स (सपाई) ने कुछ सीटों के नाम लिखकर भेजे थे और 22 सीटें निश्चित रूप से जीतने का दावा किया था.
6/10

सपा से जुड़े व्यक्ति ने यह भी संभावना जताई थी कि वे लोग 15-16 पर जीत सकते हैं. हालांकि, एजुकेटर को उनकी बात पर भरोसा न हुआ.
7/10

दो दिन बाद एग्जिट पोल आए, जिनमें वे लोग (सपा वाले) कहीं नहीं थे. विकास दिव्यकीर्ति के पास फिर उसी शख्स (सपाई) का मैसेज आया.
8/10

विकास दिव्यकीर्ति को मैसेज में युवक ने अब 32 सीटों के नाम भेजे और दावा किया कि सपा इन पर जीतेगी और रिजल्ट में कुछ ऐसा ही हुआ.
9/10

एजुकेटर के अनुसार, "मैं मानने को तैयार नहीं हूं कि अनुमान बीजेपी तक पहुंचे नहीं होंगे. पहुंचे होंगे. पार्टी का अंदरूनी सिस्टम होता है."
10/10

डॉ विकास दिव्यकीर्ति आगे बोले, "जितना मैंने सुना है, उस हिसाब से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से भी अनुमान (चुनावी) मिल जाते हैं."
Published at : 23 Jul 2024 08:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























