UP By Polls: यूपी बीजेपी में उठापटक से CM योगी को होगा नुकसान? हार का जिक्र कर बोले एक्सपर्ट- आलाकमान...
राजनीतिक विश्लेषक अभय कुमार दुबे से जब योगी आदित्यनाथ के राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सीधा जवाब दिया.
प्रदेश में मचे ताजा सियासी उठापटक के चलते ये कयास लगाए जाने लगे कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भविष्य में क्या होगा?
चूंकि, बीजेपी खुले तौर पर दो भागों में बंटती दिखाई दी, इसलिए बहुत सारे जानकार यह भी कहने लगे कि इसस सपा को लाभ मिलेगा.
'बीबीसी हिंदी' से अभय दुबे बोले कि यूपी में बीजेपी की हार (आम चुनाव) के लिए सीएम योगी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.
अभय दुबे के मुताबिक, अगर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हार की जिम्मेदारी कोई डाल रहा है, तब वह साजिशन ही ऐसा कर रहा है.
पॉलिटिकल एक्सपर्ट बोले कि अगर सीएम योगी आदित्यनाथ के पास कोई जिम्मेदारी (चुनाव में) होती तभी तो उसकी समीक्षा की जाती.
सीएसडीएस से पूर्व में जुड़े रहे अभय दुबे ने कहा कि चुनाव की बागडोर अमित शाह के पास थी. वही निर्वाचन क्षेत्रों को मैनेज कर रहे थे.
अभय दुबे ने कहा कि अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल ने जो चिट्ठी लिखी है, वह सबूत है कि वह किसी की शह पर लिखी गई है.
चुनावी हार के बाद सीएम योगी का भविष्य क्या होगा? इस पर राजनीतिक जानकार ने संकेत दिए कि यह बात मतदाताओं पर निर्भर करती है.
अभय कुमार दुबे बोले, जब तक बुल्डोजर और एनकाउंटर मॉडल वोटर्स के दिमाग से नहीं गिरते तब तक शायद आलाकमान इंतजार करेगा.
राजनीतिक एक्सपर्ट ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को दो बार सीएम तो बनाया गया पर वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हलक में अटके हैं.
अभय कुमार दुबे जाने-माने लेखक, चिंतक और राजनीतिक जानकार हैं. वह सीएसडीएस में इंडियन लैंग्वेजेज़ प्रोग्राम से जुड़ा काम देखते हैं.