एक्सप्लोरर
UP By Elections 2024: 10 सीटों के यूपी उप-चुनाव में BJP के लिए यहां सबसे बड़ी मुश्किल, PM मोदी-CM योगी का भी नहीं चला जादू
UP By Elections 2024: कुंदरकी से 2022 और 2017 में सपा जीती थी, जबकि 2007 में बसपा को यह सीट मिली थी. 2002 में सपा ने इस पर कब्जा किया था और 1996 में यह बसपा की हुई थी.
उत्तर प्रदेश (यूपी) में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में हार के झटके से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी तरह उबर भी नहीं पाई कि उसके सामने 10 सीटों पर होने वाला विधानसभा का उप-चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. इनमें से एक सीट पर तो लड़ाई बड़ी कठिन होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह मुस्लिम बहुल सीट है और वहां लंबे समय से बीजेपी जीत नहीं पाई है. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/9

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर अक्तूबर, 2024 में उप-चुनाव होने हैं, जिनमें कुंदरकी सीट भी है.
2/9

सपा के जियाउर्रहमान बर्क (शफीकुर्ररहमान के पोते) के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है.
3/9

जियाउर्रहमान बर्क इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की संभल सीट से सांसद चुने गए हैं.
4/9

सबसे रोचक बात यह है कि पिछले छह बार से कुंदरकी में मुस्लिम प्रत्याशी की ही जीत हो रही है.
5/9

चर्चा है कि बीजेपी वहां मुस्लिम कैंडिडेट उतार सकती है, जबकि विकल्प सहयोगियों का भी खुला है.
6/9

मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट को लेकर सभी सियासी दल जमीन पर अपनी तैयारियां शुरू कर चुके हैं.
7/9

मुरादाबाद बीजेपी चीफ आकाश कुमार पाल बोले कि सुधार किए जा रहे हैं. आवेदन भी आ गए हैं.
8/9

मुरादाबाद सपा अध्यक्ष जयवीर यादव बोले, बीजेपी के मुसलमान उतारने से जंग आसान हो जाएगी.
9/9

1993 में आखिरी बार बीजेपी जीती थी. ऐसे में सवाल है कि उपचुनाव में क्या मुस्लिम पर लगेगा दांव?
Published at : 18 Jul 2024 10:21 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























