एक्सप्लोरर
(Source: Poll of Polls)
UP By Elections 2024: यूपी के दो लड़कों की दोस्ती को दुश्मनी में बदल देंगे उप-चुनाव? इन सीटों पर फंसा पेंच, SP-कांग्रेस की बिगड़ सकती है बात
Uttar Pradesh By Elections 2024: यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उप-चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग की ओर से इन्हें लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है मगर इनके अक्तूबर 2024 में होने के आसार हैं.
यूपी में 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव में विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के दो बड़े दलों के बीच सीटों को लेकर पेंच फंस सकता है.
1/10

उप-चुनाव के शेड्यूल का भले ही ऐलान न हुआ हो मगर कुछ सीटें ऐसी हैं, जिन्हें लेकर अभी से सियासी दल अपनी पैनी नजरें गड़ाए बैठे हैं.
2/10

सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' ने बताया कि 10 में से तीन सीटों पर कांग्रेस (सपा की साथी) दावा ठोंक सकती है.
3/10

कांग्रेस जिन तीन सीटों पर यूपी विस के उप-चुनाव में प्रत्याशी उतारना चाहती हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं: मीरापुर, माझवां और फूलपुर.
4/10

मीरापुर रालोद के चंदन चौहान ने 2022 में जीती थी. रालोद मौजूदा समय में बीजेपी का घटक दल है. निषाद पार्टी के विनोद कुमार बिंद ने माझवां सीट 2022 में जीती थी और पार्टी को उम्मीद है कि उसे इस उप चुनाव में यह सीट मिल जाएगी, जबकि फूलपुर सीट बीजेपी ने जीती थी पर कांग्रेस को लगता है कि अगर वह सपा के साथ गठजोड़ में लड़ेगी तो उसे यह सीट मिल सकती है.
5/10

बताया गया कि कांग्रेस की तीनों सीटों के सिलसिले में फिलहाल सपा के साथ बातचीत जारी है. हालांकि, ये मिलेंगी या नहीं? यह वक्त बताएगा.
6/10

बहरहाल, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने अखिलेश यादव की सपा का न सिर्फ कद बढ़ाया बल्कि उसके मनोबल में भी शानदार बढ़ोतरी की.
7/10

चूंकि, यूपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी सपा कांग्रेस की मौजूदा समय में सीनियर पार्टनर है. ऐसे में सीटों के लिए दबना उसके लिए मुश्किल है.
8/10

सूत्रों की मानें तो सपा तीनों सीटें छोड़ने को तैयार नहीं दिख रही है, जिसकी वजह से 'इंडिया' के दोनों सहयोगियों में कड़ी बातचीत हो सकती है.
9/10

हालांकि, मीडिया में ऐसी भी खबरें आईं कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा कांग्रेस को दो सीटें को देने को रोजी है, जिनमें गाजियाबाद और खैर है.
10/10

सबसे रोचक बात यह है कि जिन 10 सीटों पर उप-चुनाव होने हैं, उनमें से किसी सीट पर भी कांग्रेस साल 2022 में जीत हासिल नहीं कर पाई थी.
Published at : 22 Jul 2024 03:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























