क्या अखिलेश यादव ने काटा विधायकों का लिया नाम? मिली इस बात को हवा, नहीं तो माता प्रसाद की जगह ये...
बताया गया कि यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए विधायकों की ओर से पहले किसी और सदस्य का नाम लिया गया था.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए सबसे पहला नाम इंद्रजीत सरोज का आया था, जो कि दलित सुमदाय से ताल्लुक रखते हैं.
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने इस बारे में एक यूट्यूब न्यूज चैनल को बताया था कि वह दलित वर्ग के हैं. उनके नाम की चर्चा है.
ऐलान से पहले रविदास मेहरोत्रा यह भी बोले कि दलितों ने बड़ी संख्या में वोट दिया. उनके नाम पर बहुत सारे लोगों की राय है.
रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि बहुत सारे लोगों ने उनका (इंद्रजीत सरोज) नाम लिया है. अखिलेश यादव थोड़ी देर में ऐलान करेंगे.
खुद के नाम की चर्चा पर इंद्रजीत सरोज ने बताया कि न उनकी कोई चाहत है और न ही पार्टी से इस बाबत कोई मांग की गई है.
इंद्रजीत सरोज के मुताबिक, हमने तो सपा आलाकमान से साफ-साफ कह दिया कि हमारे नाम पर विचार न किया जाए.
सपा नेता ने कहा कि पार्टी में और भी लोग हैं. पुराने लोग हैं, उनमें से किसी एक को सदन में नेता प्रतिपक्ष बना दिया जाए.