Ajay Rai On Bypoll: कांग्रेस ने UP में बढ़ा दी सपा की मुश्किल, उपचुनाव में क्या करेंगे अब अखिलेश
लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरें यूपी के विधानसभा उपचुनाव पर हैं. तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा ठोकती नजर आ रही है. इन सब के बीच सवाल यह उठता है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
इस बड़े सवाल के बाद कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा है कि 10 में से 5 सीटों पर कांग्रेस की तैयारी है और आगामी उपचुनाव में कांग्रेस पांच सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. वहीं 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक अजय राय का कहना है कि हमने 10 विधानसभा सीटों से लोगों को बुलाया, लेकिन फैसला सिर्फ पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया. जो पांच सीट भाजपा और उसके सहयोगी दलों के पास थी, हम उन पांच सीटों के लिए तैयारी कर रहे हैं. अजय राय का कहना है कि हम लड़ेंगे तो और डंके की चोट पर जीतेंगे भी.
सवाल यह भी पूछा गया कि समाजवादी पार्टी सिर्फ दो सीट देने की बात कर रही है. इस पर अजय राय ने कहा कि अभी उनसे बात नहीं हो पाई है, लेकिन हमें इतना पता है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों की सीट पर निश्चित तौर से हम बात करेंगे और ताकत के साथ लड़कर चुनाव जीतेंगे.
वहीं देश भर में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर अजय राय ने कहा कि यह हरिद्वार और बद्रीनाथ में हार गए हैं. जहां इनकी सत्ता है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ इतना विरोध है कि सरकार होने के बावजूद भी इनके खिलाफ वोट ककर रहे हैं. उत्तराखंड की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी 10 सीट हार जाएगी और इंडिया गठबंधन 10 की 10 सीट जीतेगी.
हालांकि, इस बातचीत के बाद भी यह बात साफ नहीं हो पा रही है की समाजवादी पार्टी कितनी सीटें कांग्रेस को देने पर सहमत होगी. लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कांग्रेस एक्टिव है, लेकिन यह जानना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को कितनी सीट देती है.