UP By Elections: यूपी जीतने का कांग्रेस ने बनाया मेगा प्लान, बीजेपी को बड़ा खतरा
लोकसभा चुनाव में यूपी की जनता की तरफ से मिले जनाधार से जहां कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन का जोश हाई है तो वहीं भाजपा के लिए सीटों का समीकरण भी सिर दर्द बन गया. राज्य में कुछ वक्त बाद 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बीजेपी चुनाव से पहले ही परफॉर्मेंस को सुधारने का रास्ता निकल रही है. वहीं कांग्रेस भी नई स्ट्रेटजी तैयार कर रही है.
आखिर कांग्रेस कौन सी नई स्ट्रेटजी पर काम कर रही है चलिए आपको बताते हैं. कांग्रेस के एजेंडे में आरक्षण का मुद्दा हमेशा से रहा है. चुनाव से पहले अल्पसंख्यक मुसलमान और पसमांदा मुसलमान के बीच में पैठ बनाने की कोशिश हो रही है. पार्टी का नया अभियान भी शुरू हो गया है.
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय भागीदारी दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यकों के लिए बड़ा आयोजन कर रही है. इस आयोजन में देशभर के पिछड़े और अति पिछड़े समाज के नेताओं को एक साथ लाने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस और सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इन 10 में से 7 सीटों पर सपा पहले ही सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में सपा का बढ़ता ग्राफ भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित हुआ है.
10 सीटों पर उपचुनाव होना सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए कठिन परीक्षा भी हो सकती है, लेकिन इन सब के बीच सवाल यह है कि क्या कांग्रेस पसमांदा मुसलमान को अपनी ओर कर पाएगी या फिर उनके बीच अपना कद बढ़ा कर मददगार साबित होगी या नहीं? ये तो आने वाला समय ही बताएगा.