MOTN Survey: 'यूपी के दो लड़के' फिर मचाएंगे धमाल, देश में भी दिखा रहे कमाल! उप-चुनाव के पहले चौंका रहा नया सर्वे
सी-वोटर ने इंडिया टुडे ग्रुप के लिए मूड ऑफ दि नेशन सर्वे किया है, जिसके जरिए पता लगाया गया है कि देश में अगर अभी चुनाव हों तो कौन किसे चुनेगा.
यूपी उप-चुनाव से पहले आए सर्वे से यह भी पता चला कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पॉपुलैरिटी का ग्राफ/मीटर लोगों के बीच देश में चढ़ा ही है.
यह पूछे जाने पर कि नरेंद्र मोदी के बाद पीएम के लिए आप किसे चुनेंगे? सर्वे में 28.6 फीसदी लोगों ने रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम लिया.
रोचक बात है कि सर्वे में पीएम पद के लिए राहुल गांधी गृह मंत्री अमित शाह- सीएम योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं से आगे रहे.
एमओटीएन सर्वे में राहुल गांधी के बाद 20% लोगों ने पीएम के लिए अमित शाह, 18.8% ने योगी आदित्यनाथ और 13.2% ने नितिन गडकरी का नाम लिया.
विपक्ष के नेता के रूप में आपकी चॉइस कौन होगा? इस सवाल पर ताजा सर्वे में 32.3% लोगों ने राहुल गांधी तो 7.5 प्रतिशत ने अखिलेश यादव का नाम लिया.
यही सवाल फरवरी, 2024 में सर्वे में हुआ तो राहुल गांधी का 21.3% लोगों ने नाम लिया था, जबकि 4.2 फीसदी ने अखिलेश यादव को पहली पसंद बताया था.