UP Assembly Election: बीजेपी MLC ने पार्टी के अंदर की बात बता खोल दी पोल, कहा-...तो बुरे होंगे 2027 चुनाव के नतीजे
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है. उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह सहमत है इस बात से नौकरशाहों की मनमानी से चुनाव में खराब नतीजे आए हैं? उन्होंने कहा कि सबके मन में यही पीड़ा है, लेकिन कहने का साहस किसी में नहीं.
देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता दिन-रात काम करता है और सरकार बनाता है. उसकी बात क्यों नहीं सुनी जाती है? आज की स्थिति तो अत्यंत ही भयावह है. उन्होंने बताया कि अफसर विधायकों को विवश कर देते हैं कि वह उनके पैर छुए.
उन्होंने कहा कि संविधान में लिखा है की नौकरशाही को राजनीतिक नेतृत्व का अधीन काम करना होता है, लेकिन यहां तो नौकरशाही मालिक बने बैठे हैं. इसलिए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी गई है कि वह वास्तविकता को समझें और नौकरशाहों की साजिश से सतर्क रहें.
विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता की पार्टी की ही सरकार बने, क्योंकि देश की संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को भाजपा सरकार ने चरम पर पहुंचाया है. उत्तर प्रदेश में कानून का शासन स्थापित हुआ, डेवलपमेंट और सुशासन पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल बन गया. इतनी सारी खूबियां के बावजूद अपेक्षित परिणाम नहीं मिला, यह चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि नौकरशाही इसके लिए जिम्मेदार है और वह किसी के नहीं होते. उन्होंने कहा कि एक नौकरशाह तो गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलता है. देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि 2027 में भी हम भाजपा की सरकार बने और उसे बनाने के लिए हमारी सूचनाओं पर सरकार को विचार करना चाहिए.