Subramanian Swamy: BJP के सुब्रमण्यम स्वामी की कौन सी 3 वजहों से PM नरेंद्र मोदी से नहीं है बनती? एक-एक कर गिना दीं
सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी में होकर भी पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से कड़े और बड़े सवाल पूछते हैं. वह उन्हें कई मुद्दों पर बुरी तरह घेरते भी नजर आए हैं.
हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा गया कि उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं पटती है तो उनका साफ जवाब आया, नरेंद्र मोदी से अब कभी नहीं बनेगी.
बीजेपी नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी से ट्यूनिंग मैच न करने के पीछे कई बातें बताईं. उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट के दौरान उन्हें बताया.
तीन बड़े कारण गिनाते हुए सुब्रमण्यम स्वामी बोले कि गुजरात के नेता हरेन पंड्या की हत्या में कुछ ऐसे तथ्य निकल सामने आए थे, जिनसे उनके रिश्ते खराब हुए.
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे उस मानसी सोनी का जिक्र किया जो फिलहाल यूएस में छिपी हैं. बीजेपी नेता बोले, नरेंद्र मोदी ने उसे लगाकर कैदी बनाकर रखा था.
पीएम के विदेशी दौरों पर सवाल उठाते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी चीन और रूस गए थे, उनकी ओर से उसका विवरण भी नहीं दिया गया है.
वैसे, भाजपा के सीनियर सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी साफ किया कि वह जब नरेंद्र मोदी को नहीं जानते थे तब वह उनके बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे.