राहुल गांधी को क्यों बनना चाहिए नेता प्रतिपक्ष? अखिलेश यादव के इस सांसद ने बता दी वजह
मुज़फ्फरनगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यूपीए 2 के समय देश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए था तो शायद बीजेपी कभी सत्ता में नहीं आती.
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कांग्रेस-सपा गठबंधन को लेकर कहा कि ये दोनों ही पार्टी पर निर्भर करेगा लेकिन वैसे कांग्रेस को ये फैसला लेना होगा. फिलहाल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव इस पर मुहर लगाएंगे, क्योंकि लोगों ने उनकी नीतियों के आधार पर वोट दिया है.
उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा में जो वोट होता है वो पार्टी का होता है. सपा सांसद ने कहा कि हमारा काम है वोट डलवाना, लेकिन वोट राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनकी नीतियों का है. जहां सपा का 2012-2017 का कार्यकाल रहा वहां उन्होंने लोगों के हित में कई काम किए हैं.
हरेंद्र मलिक ने दावा किया कि गांधी परिवार काफी भले लोग हैं. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी की कोशिश रही है कि बीजेपी के जो खिलाफ लोग हों उन सबका सहयोग लेकर चलें और सम्मान देकर चलें, हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमने सम्मान दिया भी है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर हरेंद्र मलिक ने कहा कि नेतृत्व पर कोई चर्चा नहीं की जाती है. इसके अलावा न ही वो पार्टी अध्यक्ष पर कुछ कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम तो तब भी नेतृत्व के प्रति समर्पित थे और आज भी हैं.
कांग्रेस पार्टी को लेकर सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि जब मैं कांग्रेस में था तो मेरी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात होती रहती थी. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.
सपा सांसद ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष को लेकर बनने पर कहा कि जनता तभी जान पाएगी, जब आप लोकसभा में बोलोगे. उनको नेतृत्व संभालना चाहिए. हालांकि, ये कांग्रेस का अंदरुनी मामला है लेकिन मैं चाहूंगा कि राहुल गांधी को निश्चित रूप से जिम्मेदारी का निर्वाहन करना चाहिए.