Shivraj Singh Chouhan: केंद्रीय मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने खोल दिया मध्य प्रदेश के लिए खजाना, करा दी सबकी मौज
'मामा' के नाम से पूरे मध्य प्रदेश में मशहूर शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय भी मिला हुआ है.
सेंट्रल मिनिस्टर बनते ही बीजेपी के सीनियर नेता ने गृह राज्य मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए उसके लिए सरकारी खजाना खोला है.
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में यह भी जानकारी दी कि 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को इस फैसला का सीधा लाभ मिलेगा.
म.प्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो.
शिवराज सिंह चौहान आगे बोले कि इसी संकल्प (ग्रामीण विकास) को पूरा करने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक हुई.
सीएम ने यह भी बताया कि मीटिंग में पीएम जन मन योजना के तहत म.प्र में ₹150.72 करोड़ की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई.
म.प्र. के मुख्यमंत्री के मुताबिक, निर्णय से म.प्र. के आठ जिलों की 181 किमी. लंबी 40 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.