एक्सप्लोरर
Robert Vadra: 'वो अब संसद में नहीं होंगी', स्मृति ईरानी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने और क्या कहा?
Robert Vadra Slams Smriti Irani: रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार (18 जून) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ने के ऐलान के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
1/7

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी संसद में हर मुद्दों को उठाएंगी, जैसे राहुल गांधी उठाते हैं. उन्होंने स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग संसद का समय बर्बाद करते थे, वो (स्मृति ईरानी) अब संसद में नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी हमेशा गांधी परिवार का नाम लेकर सुर्खियां बटोरती थीं.
2/7

सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधना जारी रखा. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने कभी भी महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों से लेकर मणिपुर के मुद्दे तक पर स्मृति ईरानी ने कभी अपनी आवाज नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ये सभी मुद्दे उठाएंगी.
3/7

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी भले संसद में रहीं हो या नहीं, लेकिन उन्होंने महिलाओं से लेकर तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी आवाज उठाई है.
4/7

उन्होंने कहा कि प्रियंका मेहनत करेंगी और मुद्दों पर अपनी बात रखेंगी.
5/7

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ने जा रही हैं. बल्कि मैं चाहता हूं कि, वो मुझसे पहले संसद में हों.
6/7

राबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रियंका जो मेहनत कर रही हैं, वो सांसद के रूप में करें तो देश प्रगति की ओर जाएगा. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने भी दबाव डाला और पूरे परिवार ने इकट्ठे तौर पर उनके चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
7/7

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं हमेशा बोलता था कि मेरी इच्छा है कि पहले प्रियंका संसद पहुंचें. मैं मेहनत करता रहूंगा और अगले चुनाव में भाग लूंगा.
Published at : 18 Jun 2024 07:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन


























