Ravi Kishan: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटें क्यों आई कम? रवि किशन ने बता दी बड़ी बजह
लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार बना ली, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की यूपी में सीटें कम आने के पीछे रवि किशन ने बड़ी वजह बताई है. BJP सांसद रवि किशन ने कहा, जहां भी हमारी कमियां थी, हम उन वहां लोगों के पास पहुंचेंगे. जनता से वार्ता कर उनसे संपर्क बनाएंगे.
रवि किशन ने कहा कि 7000 वोट नोटा में गिरे हैं. हम उन लोगों से भी जाकर बात करना चाहेंगे कि आखिर क्या नाराजगी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाएं जनता तक पहुंच रही है, उसके बावजूद भी वोटो में बड़ा अंतर देखने को मिला. उन्होंने कहा कि जनता ने सब कुछ पाने के बावजूद भी वोट नहीं दिया.
टीवी 9 की रिपोर्ट के मुताबिक संविधान और एनजीओ का प्रोपेगेंडा कांग्रेस ने फैलाया था. कांग्रेस का कहना था कि साल का 1 लाख रुपये मिलेगा. बाबासाहेब की मूर्ति की जगह नरेंद्र मोदी की मूर्तियां लगेगी. जो भी कांग्रेस ने झूठ फैलाया है, गांव-गांव जाकर एनजीओ ने एक लाख रुपए के फॉर्म भरा, गांव में जाकर जो भी झूठ फैला है उसका पता लगाना होगा.
रवि किशन ने कहा कि जो लोग तकलीफ से गुजर रहे हैं कि हमने मोदी और योगी को वोट नहीं दिया, उन लोगों के साथ धोखा हुआ है. विपक्ष ने इस बार आकर धोखा किया है पर अगली बार से आप लोग सचेत रहें और सतर्क रहे.
रवि किशन ने कहा कि मोदी योगी झूठ नहीं बोलते हैं भाजपा कभी झूठ नहीं बोलता. उन्होंने कहा कि जनता विपक्षियों के इस झूठ से बचें और आने वाले 2 सालों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. हम सारे कार्यकर्ता सजग हैं और सच को लेकर चलेंगे.
कुल मिलाकर भाजपा सांसद रवि किशन का साफ कहना है कि विपक्षियों द्वारा गांव-गांव में जाकर झूठ का प्रोपेगेंडा फैलाया गया है. जनता के साथ धोखा किया गया है, उनसे झूठ बोलकर फॉर्म भरवा कर वोट अपनी ओर लिया गया है.