Ram Gopal Yadav On BJP: महाराष्ट्र और हरियाणा को लेकर रामगोपाल यादव ने कर दी भविष्यवाणी, भाजपा को खूब सुनाई खरी खोटी
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद एक तरफ जहां बीजेपी ने पहली बार बीते दिनों कार्यसमिति की बैठक की तो वहीं बैठक के बाद विपक्षी दल भी बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे. हाल ही में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, इसको लेकर अब बीजेपी पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि बहुत दिनों से झूठ का राज चल रहा है. धीरे-धीरे जनता भी समझने लगा है. इसलिए 13 सीटों पर उपचुनाव में भाजपा को केवल दो ही सीटें मिली और बाकी 6 गठबंधन को मिली और दो पप्पू यादव की समझिए. कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और वहां पर बीजेपी हार रही है.
रामगोपाल यादव ने कहा कि जहां-जहां भगवान राम गए हैं, वहां वहां पर बीजेपी हार गई है. रामेश्वरम तक भी बीजेपी हार गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन से बेईमानी ना की जाए तो किसी राज्य में भाजपा नहीं जीत सकती.
डिजिटल अटेंडेंस को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि बाकी विभागों में जब ऑनलाइन अटेंडेंस लागू नहीं की गई है तो टीचरों के लिए क्यों? चुनाव ड्यूटी पर टीचर जाए, सारे काम टीचर करते हैं. कुल मिलाकर रामगोपाल यादव ने भारतीय जनता पार्टी को अलग-अलग मुद्दों पर घेर लिया है. अब देखना यह है कि उनके इस बयान के बाद भाजपा क्या जवाब देती