क्या सपा में साइड लाइन कर दिए गए शिवपाल यादव? सवाल पर आ गया राजा भैया का जवाब
एबीपी लाइव डेस्क | 29 Jul 2024 12:21 PM (IST)
1
फिलहाल माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर जिले के इटावा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्हें अखिलेश यादव का काफी करीबी नेता माना जाता है.
2
बाद में सपा नेता माता प्रसाद पांडे को यूपी विस में नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला कन्नौज से सांसद और पार्टी चीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
3
माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर जब मीडिया वालों ने कुंडा से विधायक राजा भैया से सवाल किए तो वह बोले, हम बधाई देकर आ रहे हैं.
4
यह पूछे जाने पर कि सपा में शिवपाल यादव की उपेक्षा की गई है? राजा भैया ने दो टूक जवाब दिया, देखिए, सीधी सी बात को आप लोग घुमाया मत करिए.
5
राजा भैया ने आगे पत्रकारों से कहा कि सभी लोगों के लिए यह प्रशंसा की बात है. माननीय माता बाबा (माता प्रसाद पांडे) का व्यक्तित्व सर्वसमावेशी है.