इस राज्य के सीएम-डिप्टी सीएम को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, राहुल गांधी ने उठा लिया ये कदम
आम चुनाव 2024 के बाद कांग्रेस उस राज्य को लेकर सियासी तौर पर सक्रिय हो गई है, जहां पर मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के बीच गुटबाजी का आलम देखने को मिला है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता, पार्टी सांसद और दल के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उक्त राज्य को लेकर बड़ा और अहम कदम उठाया है. उन्होंने इस बारे में निर्देश भी जारी किए.
समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से मंगलवार (30 जुलाई, 2024) को बताया कि राहुल गांधी ने मामले में पार्टी के सभी नेताओं से मिलकर काम करने को कहा.
यह पूरा मामला दक्षिण भारत के कर्नाटक से जुड़ा हुआ है. वहां मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है. सिद्दारमैया मुख्यमंत्री हैं, जबकि डिप्टी सीएम के पद पर डीके शिवकुमार हैं.
सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने आम चुनाव के बाद कर्नाटक सीएम और डिप्टी-सीएम के बीच गुटबाजी को देखते हुए सभी नेताओं से कहा कि वे फिलहाल मिल-जुलकर काम करें.
यह भी बताया गया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक कांग्रेस के सभी नेताओं से इस दौरान समन्वय बिठाने और मिल-जुलकर सही से सरकार चलाने के लिए कहा है.
सूत्रों की ओर से जानकारी दी गई कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को मजबूत करने और चुनाव में अपेक्षित संख्या में सीटें न मिलने की वजहों पर ध्यान देने और उन्हें ठीक करने को भी कहा.