एक्सप्लोरर
CM योगी आदित्यनाथ से बड़े हैं राजा भैया, सदन में पैर छूकर मचा दिया हंगामा!
UP Politics: यूपी के कुंडा से विधायक राजा भैया के बदले हुए तेवर देखकर लोग भी हैरान हुए. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले वह बीजेपी के खिलाफ बोलते थे. अब योगी आदित्यनाथ को सम्मान दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश (यूपी) के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया उम्र में सीएम योगी आदित्यनाथ से बड़े हैं. फिर भी उन्होंने यूपी विधानसभा में सबके सामने उनके पैर छुए और सबको चौंका दिया. आइए, जानते हैं पूरी घटना के बारे में:
1/7

उत्तर प्रदेश (यूपी) विधानसभा में मंगलवार को तब बेहद रोचक घटनाक्रम देखने को मिला, जब जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने सदन में सबके सामने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छू लिए.
2/7

राज्य की राजधानी लखनऊ स्थित यूपी विस में 30 जुलाई, 2024 को सप्लीमेंट्री बजट पेश किए जाने के बाद सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए कई विधायक उनके इर्द-गिर्द थे. इनमें से कुछ विधायक उनसे हाथ मिला रहे थे, जबकि कुछ उनके पैर छू रहे थे.
3/7

सदन में विधायकों के बीच राजा भैया भी थे, जो थोड़ा पीछे सीट के नजदीक सीएम योगी आदित्यनाथ के पास आने का इंतजार कर रहे थे. योगी आदित्यनाथ जैसे ही उनके पास पहुंचे, वह आगे बढ़े और उन्होंने इसके बाद झुककर सबके सामने उनके पैर छू लिए.
4/7

योगी आदित्यनाथ ने राजा भैया की ओर से दिए गए सम्मान के बाद हाथ जोड़कर अभिवादन स्वीकारा. पैर छूने से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो जब सोशल मीडिया पर आए तो देखते ही देखते वे वायरल हो गए. कुछ लोगों ने इन्हें लोकतंत्र को मजबूत करने वाली तस्वीर करार दिया.
5/7

ताजा घटना से जुड़ी सबसे रोचक बात यह रही कि योगी आदित्यनाथ उम्र में राजा भैया से छोटे हैं, फिर भी उन्होंने यूपी सीएम को आदर देते हुए उनके पैर छुए. योगी आदित्यनाथ फिलहाल 52 साल के हैं, जबकि रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया 54 साल के हैं. यानी वह उनसे दो साल बड़े हैं.
6/7

सोशल मीडिया पर राजा भैया की ओर से योगी आदित्यनाथ के पैर छूने की तस्वीरें और वीडियो इसलिए भी चर्चा का विषय बने क्योंकि यह वही राजा भैया हैं, जो कुछ महीनों पहले तक बीजेपी के खिलाफ नजर आते थे. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान वह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बोलते थे.
7/7

इतना ही नहीं, चुनावी समर के दौरान कुंडा विधायक राजा भैया की अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) से भी नजदीकियां होने की खबरें आई थीं. हालांकि, अब बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को लेकर राजा भैया के तेवर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोगों को थोड़ा हैरानी जरूर हुई है.
Published at : 31 Jul 2024 10:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
क्रिकेट


























