Prashant Kishor: 'बहुत तोप बन रहे', नीतीश कुमार की JDU को PK ने दिखा दिया आईना, चुनाव से पहले कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी!
प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने बिहार चुनाव 2025 से पहले बड़ा दावा किया है. जन सुराज को इलेक्शन में वोट मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि वोट की कोई दिक्कत नहीं है.
यूट्यूब चैनल 'न्यूज तक' से बातचीत के दौरान पीके दो टूक बोले, वोट तो अपने-आप मिल जाएगा, उसकी आप चिंता न करें. वोट देता कौन है, बिहार की जनता देती है.
पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रशांत किशोर ने बातचीत के दौरान बताया कि जब बिहार की जनता ही मिलकर राजनीतिक पार्टी बना रही है, तब वोट की तो कोई दिक्कत नहीं है.
पीके ने कहा, जो काम मैंने दूसरे दलों के लिए किया है, वह काम अब जन सुराज के लिए करेंगे. जद(यू) नीतीश कुमार की है पर जन सुराज बिहार के लोगों की पार्टी है.
बिहार के रहने वाले प्रशांत किशोर बोले कि जद(यू) 2014 में हार गई थी. बीजेपी ने उसे मिट्टी में (सियासी रूप से) मिला दिया था. उन्होंने (पीके) इसके बाद उसे समझाया.
पीके के मुताबिक, आज वे (जेडीयू वाले) बहुत बड़े तोप बन रहे हैं. अगर 2015 में नीतीश कुमार की मदद नहीं की गई होती तो उसी समय उनका पटाक्षेप हो गया होता.
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि मृतप्राय हारी जद(यू) को सुझाव देकर वह खड़ाकर सकते हैं तब फिर बिहार के लाखों लोगों के बनाए संकठन को क्यों नहीं खड़ा कर सकते.
भविष्यवाणी करते हुए पीके आगे बोले जन सुराज 2025 में पूर्ण बहुमत से सरकार अपनी बनाएगी. आप लिखकर रख लीजिए और चुनाव से भी तीन महीने पहले मिल लीजिएगा.
प्रशांत किशोर ने यह दावा भी किया कि सारे स्वतंत्र सर्वे करने वाले लोगों/पत्रकारों को तीन महीने पहले दिखने लगेगा कि बिहार चुनाव 2025 में जन सुराज ही जीतकर आ रही है.
पीके ने बताया कि उनका अनुभव, शरीर, समय, संसाधन...सबकुछ दांव पर लगा है. उन्होंने कुछ भी छोड़ा नहीं है. ऐसे में संभव ही नहीं कि ईमानदार प्रयास खाली चला जाए.