Prashant Kishor UP Prediction: उत्तर प्रदेश में क्या BJP को होगा मोटा नुकसान? प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी ने कर दिया साफ
जन सुराज के संस्थापक पीके का प्रेडिक्शन है कि कुल 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को इस आम चुनाव में कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
अंग्रेजी न्यूज चैनल 'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में पीके से उस दावे पर सवाल किया गया था, जिसमें कहा गया है कि यूपी में बीजेपी को करीब 50 सीट का नुकसान होगा.
पीके ने पत्रकार के सवाल पर जवाब दिया, कुछ लोग कह रहे हैं कि यूपी में इस बार नंबर (बीजेपी की सीटों का) घट रहा है. लोग भूल गए हैं, उनकी याददाश्त कम है.
चुनावी रणनीतिकार बोले, पिछली बार बिहार-यूपी मिलाकर बीजेपी को 25 सीटों का नुकसान (साल 2014 के मुकाबले) हुआ था, जो बंगाल जैसे राज्यों से पूरा हुआ था.
मूल रूप से बिहार से नाता रखने वाले पीके ने बीजेपी को हुए नुकसान की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, वह नुकसान इसलिए हुआ था, क्योंकि बसपा और सपा साथ में लड़े थे.
प्रशांत किशोर के आगे कहा, बीजेपी 73 से घटकर 62 सीटों पर आ गई थी. अगर बीजेपी को यूपी में 20 सीटों का नुकसान हो रहा है तब मैं कहूंगा कि उनकी सीट घटी कहां?
पीके के अनुसार, बीजेपी की सीटें तो 62 हैं ही. 18 वे लोग पहले ही हारे हुए हैं. नुकसान उस स्थिति में होगा, जब आप यह कहें कि यूपी में बीजेपी वाले 40-50 सीटें हार रहे हैं.
इंटरव्यू के दौरान चुनावी रणनीतिकार ने यह भी बताया कि यूपी में बीजेपी वाले 40-50 सीटें हार रहे हैं, ऐसा न तो पक्ष कह रहा है और न ही विपक्ष की ओर से कहा जा रहा है.