Prashant Kishor: चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने किसको दिया ओपन ऑफर? नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव का बिगाड़ देगा पूरा खेल!
जाने-माने चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ा सियासी दांव चला है.
पीके ने प्रदेश की राजधानी पटना में हुई बड़ी जन सभा के दौरान साफ किया कि वह अभी भी वही काम कर रहे हैं, जो पहले किया करते थे. हालांकि, अब उसमें थोड़ा फर्क है.
इलेक्शन स्ट्रैटेजिस्ट ने साफ किया कि पहले वह सियासी दलों और राजनेताओं की मदद (चुनाव के संदर्भ में) करते थे. अब वह यह काम बिहार की जनता के लिए करने में जुटे हैं.
आई-पैक नाम की कंपनी का काम संभाल चुके प्रशांत किशोर ने रैली के दौरान बिहार के लोगों से यह भी कहा कि कोई भी आदमी सिर्फ नारा लगा देने भर से नेता नहीं बन जाता है.
प्रशांत किशोर ने चुनाव के पहले बिहार के लोगों को खुला ऑफर दिया और बोले कि जन सुराज आपको चुनाव लड़वाएगा. हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक खास शर्त भी सामने रखी.
बिहार के लोगों से पीके ने साफ-साफ कह दिया, आप लोग खुद की भूमिका तय कर लें. आप अगर एक कदम चलेंगे तब जन सुराज चार कदम चलने में आपकी मदद करेगा.
जन सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि नेता बनने की कोई घुट्टी या फिर टॉनिक नहीं होती है. अगर ऐसा कुछ होता तो वह खुद ही पी लेते. ऐसी कोई घुट्टी नहीं है.