Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने ढूंढ निकाली बिहार चुनाव 'क्रैक' करने की टेक्नीक, साल भर पहले कर दी बड़ी भविष्यवाणी!
जन सुराज के संस्थापक पीके ने बुधवार (सात अगस्त, 2024) को बड़ा दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव उनकी जन सुराज और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी पर सवाल खड़े करते हुए पीके ने कहा कि जेडी(यू) वह टायर है, जो पहले ही पंचर हो चुका है, जबकि राजद खुद के दम पर चुनाव नहीं जीती है.
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि राजद के लिए मुस्लिम ईंधन समान हैं. हालांकि, वे समझ चुके हैं कि राजद ने ही सबसे अधिक उन्हें धोखा दिया है या फिर उनका शोषण किया है.
इस बात की बानगी जन सुराज के उस फैसले में देखने को मिली, जिसमें कहा गया था कि तीन अध्यक्ष डीईएम से होंगे. पहला दलित, दूसरा- अतिपिछड़ा और तीसरा- मुस्लिम से होगा.
राजनीतिक जानकार और पॉलिटिकल पंडितों इसे कई नजर से देखते हैं. कुछ का मानना है कि यह पीके का दोहरा चरित्र है, जबकि कुछ इसे घात लगा सेंधमारी वाली टेक्नीक कह रहे हैं.
डीईएम राजद और जेडीयू का आधार वोटबैंक रहा है. बिहार में 17.70% मुसलमान हैं. बीते कुछ चुनावों का ट्रेंड देखें तो ऐसा देखा गया कि मुसलमान राजद के खिलाफ वोट कर रहा है.